कांग्रेस-राजद अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं, बिहार में गरजे PM मोदी

कांग्रेस-राजद अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं, बिहार में गरजे PM मोदी

Share

PM Modi In Bihar: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है।

SC-ST-OBC के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार ने लंबी लड़ाई लड़ी है। लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं. संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन RJD-कांग्रेस SC, ST, और OBC का कोटा खत्म करके, अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं।”

4 जून को देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है। 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा।

लालू यादव पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “LED के बल्ब का जमाना चल रहा है और बिहार एक लालटेन लेकर घूम रहे हैं। ये ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी कर रहा है। बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है। उन्होंने कहा कि, “2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है। तो एक के बाद एक इनकी SC-ST-OBC आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं. RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है.”

ये भी पढ़ें- देश की कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं इंडी गठबंधन के दल: CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *