कांग्रेस पार्टी शुरू से देश की आज़ादी के लिए उठाती आई अपने कदम: CM अमरिंदर सिंह

Share

चंडीगढ़: शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चंडीगढ़ में मुलाकात हुई। पंजाब कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच यह अहम मुलाकात पंजाब भवन में हुई। साथ ही आज नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल ली है।

कांग्रेस पार्टी शुरू से देश की आज़ादी के लिए उठाती आई अपने कदम

इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर कोई भरोसा नहीं है, हमें इनसे बचना होगा। कांग्रेस पार्टी एक जमात है जो शुरू से देश की आज़ादी के लिए अपने कदम उठाती आई है। कैप्टन ने अपने भाषण में सिद्धू से कहा कि सारा बॉर्डर पाकिस्तान से सटा है और हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी एक जमात है जो देश की आजादी के लिए लड़ती रही है। अब हमें अपना फर्ज और अपनी डयूटी निभानी है। उन्होंने मनमुटाव की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने मुझसे कहा कि नवजोत पंजाब के अध्यक्ष होंगे तो मैंने कह दिया था कि आपका जो भी फैसला होगा वो हमें मंजूर होगा। 

मुझे अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर कोई भरोसा नहीं : कैप्टन अमरिंदर सिंह

बताते चलें कि सिद्धू के पाकिस्तान में जाकर वहां के सेना प्रमुख के साथ उनकी मुलाकात पर कैप्टन ने सवाल उठाए थे। तब से दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। पार्टी में अहम एवं नई जिम्मेदारी मिलने पर सिद्धू उत्साहित हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अपनी नियुक्ति होने पर उन्होंने कहा कि अभी तो उनकी यात्रा शुरू हुई। साथ ही सीएम अमरिंदर ने भी वहां जाकर लोगों को संबोधित किया। जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धू के अलावा पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान कुलजीत सिंह नागरा, सुखविंदर सिंह डैनी, संगत सिंह गिलजियां और पवन गर्ग ने भी अपना पदभार संभाला। समारोह में पंजाब प्रभारी हरीश रावत समेत सुनील जाखड़ और पार्टी के सभी विधायक, मंत्री व सांसद भी मौजूद रहे। 

नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के छुए पैर

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस दौरान कहा कि आज पूरे पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधान बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसानों से मिलना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हमें पंजाब के मसले हल करने हैं। इससे पहले पंजाब भवन में चाय पार्टी के दौरान नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के पैर छुए। इसके साथ ही पार्टी में पिछले लगभग ढाई माह से चली आ रही तनातनी खत्म हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *