Congress : ‘मोदी सरकार ने की किसान, मजदूरों, गरीबों, दलितों की अनदेखी, यह सिर्फ सिंहासन बचाओ बजट’
Congress on budget : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे सिंहासन को बचाने वाला बजट बताया. कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं दिया गया. वहीं रेल दुर्घटनाओं के संबंध मं भी जरूरी चीजों को नजरअंदाज किया गया. यह सिर्फ सत्ता के सहयोगियों को खुश करने वाला बजट है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये बहुत ही निराशाजनक बजट है, जो नरेंद्र मोदी का सिंहासन बचाने के लिए पेश किया गया है। इस बजट में किसानों के लिए MSP की गारंटी या खाद में सब्सिडी जैसा कुछ नहीं है। वहीं रेलवे में इतनी घटनाएं हो रही हैं लेकिन रेलवे सुरक्षा, रेलवे भर्ती जैसी जरूरी चीजों की बात नहीं की गई। मोदी सरकार ने रेलवे का बजट बहुत कमजोर बनाया है।
उन्होंने कहा, देश के कई राज्यों में बाढ़ का माहौल है। लेकिन इस बजट में बाढ़ से राहत के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए। मोदी सरकार के बजट में SC-ST का नाम ही नहीं है। इस बार SC-ST को जिस स्पेशल कंपोनेंट के तहत पैसा देना था, वो नहीं किया गया। शायद मोदी सरकार, किसानों, मजदूरों, गरीबों, दलितों से नाराज है, क्योंकि इन सभी ने INDIA गठबंधन का समर्थन किया है। इसलिए वे इनको नजरअंदाज कर सबक सिखाना चाहते हैं।
कहा गया कि वहीं जातिगत जनगणना करने के लिए जितना बजट रखना था, उसका भी कोई जिक्र नहीं किया गया। मोदी सरकार ने युवाओं के लिए कांग्रेस की योजना कॉपी-पेस्ट की और नाम बदल दिया। सारा देश महंगाई से जूझ रहा है, लेकिन बजट में महंगाई के खिलाफ कदम उठाने की बात नहीं की गई। इस बजट में सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए कुछ लोगों को खुश किया गया है। बजट देखकर लगा जैसे नरेंद्र मोदी ने जनता को नजरअंदाज कर, सिर्फ 2 मित्रों को साथ लिए कुर्सी बचाने का काम किया है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने जनता को मनरेगा, फूड सिक्योरिटी एक्ट, हेल्थ मिशन, राइट टू हेल्थ, मिड डे मिल जैसी योजनाएं दी लेकिन मोदी सरकार में लोगों से सिर्फ झूठ बोला गया है। इसलिए इस बार नरेंद्र मोदी ने अपनी गारंटी की बात नहीं की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे ‘कुर्सी बचाओ बजट’ करार दिया. उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि BJP ने इस बजट में अपने सहयोगियों को खुश किया और अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे किए. इस बजट से आम भारतीय को कोई राहत नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का तंज… ‘ये बजट भी नाउम्मीदगी का ही पुलिंदा है, शुक्र है इंसान इन हालातों में भी जिंदा है…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप