कांग्रेस नेता की अखिलेश को सलाह… ‘जाते या न जाते पर निमंत्रण न ठुकराते’
Congress Leader to Akhilesh Yadav: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजनीति जारी है। बीजेपी और विपक्ष की ओर से लगातार इस मुद्दे पर बयान आ रहे हैं। अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इस मुद्दे पर अखिलेश यादव को सलाह दे डाली है। उन्होंने निमंत्रण न ठुकराने की बात कही. वहीं उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी अखिलेश पर तंज कसा है।
Congress Leader to Akhilesh Yadav: एक्स हैंडल से किया ट्वीट
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ,”राम नाम से इतना बैर ठीक नहीं है अखिलेश यादव जी। जाते या ना जाते निमंत्रण तो ना ठुकराते।”
सपा और स्वामी प्रसाद के संबंध को विक्रम बेताल की संज्ञा
वहीं स्वामी प्रसाद के मुद्दे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि “समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की कहानी विक्रम बेताल जैसी है। अखिलेश यादव के ऊपर स्वामी प्रसाद मौर्य का भूत चढ़ गया है… वे स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं, वे जानते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा के व्यक्ति है, उनके बयानों से उनकी पार्टी का बेड़ा गर्क होगा और वे जानते हैं कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे ही बयान देते रहे तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को आने से कोई नहीं रोक सकता फिर भी पता नहीं क्या मजबूरी है..”
ये कहा था अखिलेश ने
वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण के बारे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि “हम जिन्हें जानते नहीं हैं, उन्हें न तो निमंत्रण देते हैं और न ही उनसे कोई निमंत्रण स्वीकार करते हैं। हमारे यहां व्यवहार में यही चलता है। स्वामी प्रसाद मौर्य के मुद्दे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह सपा के लिए घातक साबित होगा। अगर बीजेपी को चुनौती देनी तो 2024 के चुनाव में उन्हें राहुल गांधी के नेतृत्व में आना होगा।
ये भी पढ़ें: Bihar: विदेश नीति पर ज्ञान न दें मल्लिकार्जुन खड़गे- गिरिराज सिंह
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar