केरल धमाके की कांग्रेस नेता शशि थरूर ने की निंदा

Share

नई दिल्ली: केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए दोहरे धमाके में 1 महिला की मृत्यु के साथ ही 35 लोग घायल हो गए। इस धमाके की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कड़ी निंदा की है। और मामले में जल्दी-से-जल्दी पुलिसियां कार्रवाई करने की मांग की है। केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरुर ने कहा कि अपने राज्य को हत्या और विनाश की मानसिकता का शिकार होते देखना बहुत ही दु:खद है।

सांसद शशि थरूर ने अपने आधिकारिक हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस धमाके को लेकर सभी धार्मिक नेताओं से बर्बरता की निंदा करने और अपने अनुयायियों को यह सिखाने के लिए एकजुट होने का निवेदन करें कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता है।

सनद रहे कि गृह मंत्री अमित शाह ने धमाके के मद्देनजर केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की है। अमित शाह ने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

एनआईए और एनएसजी दोनों इस धमाके की करेगी जांच

गृह मंत्री अमित शाह ने एनआईए और एनएसजी दोनों के प्रमुखों को आदेश जारी किया है। दोनों केंद्रीय एजेंसियां आतंकवाद विरोधी जांच और संचालन में विशेषज्ञ हैं। इनको जांच शुरू करने के लिए अपनी विशेष टीमों को मौके पर भेजने के लिए आदेश दिए गए हैं। 

यह धमाका दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर है

केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कोच्चि में एक ईसाई समुदाय के सम्मेलन केंद्र में हुए धमाके को दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर करार दिया है। केरल के एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि वहां कई बलास्ट हुए हैं।

यह भी पढ़े : International Flying Festival: शिमला में 12 से 15 अक्टूबर तक फ्लाइंग फेस्टिवल, देश-विदेश से प्रतिभागी हो रहे है शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *