Congress ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा “बेटी रुलाओ, बेटी सताओ और बेटियों को घर बिठाओ

Congress attacks-modi-government-after-sakshi-malik news in hindi
Share

Congress

बीते दिन गुरुवार को महिला पहलवान साक्षी मलिक के कुश्ती से सन्यास लेने का मामला गरमा गया है। इस मामले को लेकरअब कांग्रेस(Congress) पार्टी ने सत्ता पक्ष को घेरना शुरु कर दिया है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी महासचिव  रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि  “बेटी रुलाओ, बेटी सताओ और बेटियों को घर बिठाओ’’ भाजपा सरकार की खेल नीति बन गई है। उन्होनें भाजपा पर यह आरोप लगाया है, कि ऐसा करना भाजपा की खेल नीति बनती जा रही है।

नरेंद्र मोदी जिम्मेदार है

भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होनें कहा कि महिला पहलवानों के साथ ”ज्यादती और अन्याय” के लिए सीधे तौर पर नरेन्द्र मोदी सरकार जिम्मेदार है। दरअसल इस मामले पर शुक्रवार को पार्टी महासचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सूरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पहलवान बेटियों के यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण के सहयोगी व ‘नॉमिनी’ संजय सिंह की चुनाव में जीत के बाद, कुश्ती में ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान व किसान की बेटी साक्षी मलिक द्वारा खेल से संन्यास की घोषणा भारत के खेल इतिहास का ‘‘काला अध्याय’’ है। 

इसी दौरान उन्होनें यह आरोप लगाते हुए कहा कि चैंपियन महिला पहलवानों के साथ ‘ज्यादती व अन्याय’ के लिए सीधे मोदी सरकार दोषी है। उन्होनें कहा कि “यह दर्शाता है कि न्याय की आवाज उठाने वाली बेटियों को सन्यास के लिए मजबूर कर घर भेज दिया जाएगा और दोषी कहकहे लगाएंगे, और बेटियों की बेबसी और लाचारी का मजाक उड़ाएंगे। शायद इसीलिए यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह ने कुश्ती संघ के चुनाव के बाद कहा, ‘‘दबदबा था, दबदबा रहेगा।’’ 

मोदी का दुलार प्राप्त

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होनें कहा कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को मोदी सरकार का दुलार प्राप्त है।  “इससे बड़ी राष्ट्रीय शर्म की बात और क्या होगी कि पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियों को न्याय मांगने के लिए अपने पदक तक गंगा मैया में बहाने जैसा कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। कारण केवल इतना है कि भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को मोदी सरकार का दुलार प्राप्त है।” 

यह भी पढ़े:Dunki Movie: शारूख खान के दोस्त का सुनील ग्रोवर से है खास कनेक्शन, सोशल मीडिया पर लूट रहे लाइमलाइट

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *