कांग्रेस ने पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ने को कहा : सचिन पायलट
Rajasthan: राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। पायलट पुरानी बातें भुलाकर इस चुनाव में कांग्रेस के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच पायलट ने सीएम गहलोत के साथ उनके विवाद और मन-मुटाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बीती बातें भुलाकर आगे बढ़ने को कहा है।
कांग्रेस दोबारा से राज्य में सरकार बनाने जा रही है
वह चुनाव पर फोकस कर रहे हैं। पायलट ने दावा कि कांग्रेस दोबारा से राज्य में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करेंगे और बहुमत हासिल करेंगे।
माफ करो, भूल जाओ और आगे बढ़ो
अशोक गहलोत के साथ अपने पुराने विवाद पर पायलट ने कहा कि यह अतीत की बात है। हमने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की। पार्टी ने मेरी चिंताओं पर संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने मुझसे कहा कि माफ करो, भूल जाओ और आगे बढ़ो।
किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है
पायलट ने कहा कि मेरा ध्यान अब साथ मिलकर काम करने पर है। किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हमने राज्य में 30 साल से लगातार चुनाव नहीं जीता है, क्यों? हमें इस पर आत्ममंथन करने की जरूरत है।
यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है
इससे पहले जुलाई में भी पायलट ने गहलोत के साथ मतभेद और बयान-बाजियों को भूल जाने और एक दूसरे को माफ करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि अगर थोड़ा भी इधर-उधर होता है, तो यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। क्योंकि पार्टी और जनता किसी भी व्यक्ति से ज्यादा अहम है।
यह भी पढ़ें – Begusaray: शादी के लिए इकरार फिर इनकार बनी मौत की वजह