सीतापुर में सीएम योगी ने लगाई झाड़ू, स्वच्छता को लेकर दिया बड़ा संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (1 अक्टूबर) को सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम ने कहा कि ‘कल गांधी जयंती है, तो मैंने सोचा कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत मैं इसी तीर्थ से करूंगा।’ इससे पहले सीएम योगी ने मां ललिता देवी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने संतों संग वार्ता भी की। मुख्यमंत्री योगी ने सीतापुर दौरे पर जनता को साफ-सफाई का महत्व बताते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
यूपी में चल रहा स्वच्छता भारत अभियान
सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ स्थित मॉल के गौशाला में जाकर सफाई अभियान में भाग लिया। डिप्टी सीएम ने गोबर साफ किया। तो वहीं दूसरी तरफ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छता महा अभियान के तहत बालू अड्डा क्षेत्र में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
सीएम योगी ने दी 550 करोड़ की सौगात
आपको बता दें कि उन्होंने सीतापुर के विकास के लिए 550 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके अंतर्गत 91 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 460 करोड़ की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्मयंत्री ने सभी से सीतापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की।
ये भी पढ़ें: सीतापुर को CM योगी ने दी 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जनसभा को किया संबोधित