संत परंपरा को माफिया कहते हैं, यह उनके संस्कार, इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा : CM Yogi

CM Yogi to SP and Congress

CM Yogi

Share

CM Yogi to SP and Congress : अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में एक इंटर कॉलेज में पहुंचे सीएम योगी लगातार सपा और कांग्रेस पर हमलावर नजर आए. जहां उन्होंने एक ओर सपा को गुंडों और माफियाओं की पार्टी बता दिया तो वहीं कांग्रेस से भी सवाल पूछा कि आखिर उनके शासन काल में अयोध्या का विकास क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस ने अयोध्या में एयरपोर्ट क्यों नहीं बनवाया. इस दौरान उन्होंने सरकार के विकास कार्य भी गिनवाए.

‘रामद्रोही सपा परेशान’

सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या का रामजन्मभूमि पथ, भक्तिपथ, एयरपोर्ट पथ फोरलेन, अयोध्या को जोड़ने वाला प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली आदि सभी मार्ग फोरलेन कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं। प्रभु श्रीराम हजारों वर्ष पहले पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे, लेकिन सपा या कांग्रेस के मन में कभी नहीं आया कि अयोध्या में एयरपोर्ट बन जाए। 821 एकड़ भूमि पर अयोध्या में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना तो रामद्रोही सपा परेशान है। कुछ दिन बाद इंटरनेशनल कनेक्टिविटी से अयोध्या जुड़ने वाला है। 2017 के पहले और बाद की अयोध्या को देखकर इनकी आंखें चौंधिया जाएंगी। सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सौलर सिटी भी बन रही है। भगवान सूर्यवंश की रोशनी से यहां की लाइट जगमाएंगी तो अंधेरे में रहने वाली सपा इसे कैसे स्वीकार कर सकती है।

माफिया इनके चचाजान थे

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के संगठित अपराध में लिप्त गाजीपुर, अंबेडकरनगर, रामपुर, प्रयागराज के माफिया इनके चचाजान थे। माफिया के सामने नाक रगड़ने और दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति संत परंपरा को माफिया कहता है। यह उनके संस्कार हैं। इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। इन्हें हिंदू विरोधी आचरण के लिए फिर से प्रोत्साहित कर रही है।

‘सपा के दरिंदों की मंशा ठीक नहीं हो सकती’

सीएम योगी ने कहा भदरसा में सपा के नेता मोईद खान, कन्नौज में नवाब सिंह यादव, अलीगढ़, मऊ में इनके नेता दरिंदगी में शामिल पाए गए। भदोही के विधायक का कारनामा देखिए। हरदोई में अधिवक्ता की हत्या सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा की गई। इनके पूर्व विधायक द्वारा कानपुर में ऐसे ही कृत्य किए जाते थे। यह लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर अराजकता फैलाते हैं। राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशद्रोही तत्वों को प्रश्रय देते हैं। जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही बेटियों की सुरक्षा के लिए खिलवाड़ करने वाले सपा के दरिंदों की मंशा ठीक नहीं हो सकती। हमारी सरकार इनके साथ वही कर रही, जिसके वह पात्र हैं। चाचा-भतीजे व दो लड़कों की जोड़ी गुंडागर्दी की हद पार करने की स्थिति में दिख रही है, लेकिन सरकार इनसे मुश्तैदी से लड़ने को तैयार है।

‘मिल्कीपुर में 8195 आवास ग्रामीण क्षेत्र में बने’

सीएम ने अयोध्या व मिल्कीपुर में हुए विकास कार्य भी गिनाए। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 45664 व (शहरी) में 19964 आवास दिए गए हैं। इसमें मिल्कीपुर में 8195 आवास ग्रामीण क्षेत्र में बने हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2369 लाभार्थियों को आवास की सुविधा प्रदान की है।

गिनाए सरकार के कार्य

अयोध्या में हर घर नल योजना के तहत 1184 राजस्व गांवों में हर घर तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अयोध्या में 4.21 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इनके खातों में एक हजार 430 करोड़ रुपये जा चुके हैं। मिल्कीपुर में 94549 किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। अयोध्या में 67014 स्मार्टफोन व 26974 टैबलेट युवाओं को वितरित किए गए हैं। आयुष्मान भारत के नौ लाख 726 गोल्डन कार्ड दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 30245 बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। डबल इंजन सरकार एक लाख 8 हजार 228 वृद्धजन, 54529 निराश्रित महिलाओं व 11603 दिव्यांगजनों को 12-12 हजार रुपये सालाना पेंशन की सुविधा दे रही है। अयोध्या में 59 गोआश्रय स्थलों में 12600 से अधिक गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है। 4.32 लाख परिवारों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सतीश चंद्र शर्मा, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, डॉ. अमित सिंह चौहान, विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टः विक्रम सिंह राठौर, संवाददाता, अयोध्या, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : माफिया सरकार चलाते थे, बबुआ 12 बजे तक सोता था : CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *