Russia Ukraine Crisis : CM योगी ने Ukraine से लौटे छात्रों से की मुलाकात, कही ये खास बात

CM योगी
Share

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में यूक्रेन से भारत वापस आए छात्रों से बातचीत की। इस दौरान CM योगी ने कहा कल शाम तक UP के 1400 छात्रों को भारत वापस लाया गया है। बाकि बचे हुए बच्चों को भी जल्द ही वापस लाया जाएगा जिसे लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यूक्रेन में 4 केंद्रीय मंत्री वहां पहुंचे हैं जो बच्चों को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं।

CM योगी ने Ukraine से लौटे छात्रों से की मुलाकात

UP CM योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास 5 केडी पर यूक्रेन से आये छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने कही ये खास बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने आज Ukraine से लौटे भारतीय बच्चों के साथ मुलाकात की। बता दें कि प्रदेश भर के जिलों से करीब 50 बच्चे सीएम से मिले। यह मुलाकात 5 कालिदास मार्ग आवास पर हुई। साथ ही Operation Ganga के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देश वापस लाया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा सभी लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया जा रहा है।

यूक्रेन से छात्रों को लाने का काम लगातार जारी

अपने संबोधन में सीएम (CM Yogi) ने कहा अभी तक यूपी के 1400 बच्चों को वापिस लाया गया। यूक्रेन से छात्रों को लाने का काम लगातार जारी है। सरकार संकट के समय सबके साथ है। यूक्रेन तथा रूस के बीच 11वें दिन भी जारी जंग के बीच में केन्द्र सरकार ने भारत के बच्चों के साथ अन्य लोगों को वहां से सुरक्षित निकालकर लाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। मोदी सरकार के आपरेशन गंगा के तहत भारत के लोगों को वापस लाने का काम तेजी से चल रहा है। हंगरी, रोमानिया तथा पोलैंड के रास्ते भारत के नागरिकों तथा स्टूडेंडस को लाया जा रहा है।

Read Also:- गाज़ियाबाद में Amit Shah, 53वें CISF स्थापना दिवस समारोह-2022 में हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *