पश्चिम बंगाल में बीरभूमि आश्रम पहुंचे सीएम योगी, शंखनाद और जय श्रीराम से स्वागत
CM Yogi in Birbhoomi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे के दौरान सूरी स्थित भारत सेवाश्रम संघ के बीरभूमि आश्रम पहुंचे। सीएम योगी जैसे ही आश्रम पहुंचे, वहां मौजूद लोगों में शंखनाद के साथ उनका स्वागत किया। इसके साथ ही कई लोगों ने शाष्टांग कर आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं सीएम के पहुंचते ही पूरा आश्रम जय श्री राम के नारे से गूंजने लगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्रम में मौजूद आश्रम के गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद उन्होंने शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वहीं आश्रम के प्रांगण में बैठ कर लोगों से बात चीत की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान कई साधु संतों ने उनको अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: Bihar: सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत पर CM नीतीश ने जताया दुःख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप