CM Yogi ने राज्य के विभिन्न सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र
UP News: प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ में 25 फरवरी को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से राज्य सरकार की कई सेवाओं में कुल 1782 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया.
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ राष्ट्रीय पाप है- सीएम
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमने पहले दिन ही संकल्प लिया था कि यदि नियुक्ति प्रक्रिया की शुचिता किसी भी तरह से प्रभावित होती है तो हम भर्ती प्रक्रिया को रोक देंगे. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ राष्ट्रीय पाप है. जो भी युवाओं के जीवन और भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ हम जीरो टालरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई करेंगे. सरकार एक बार फिर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी.
UP News: चयनित अभ्यर्थियों से सीएम ने कही ये बात
वहीं सीएम ने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि जिस प्रकार से आपको बिना सिफारिश के नियुक्ति से लेकर जॉइनिंग तक का सफर तय करना पड़ा है राज्य सरकार की अपेक्षा है कि आप संवेदनशीलता जिम्मेदारी और जवाब दे ही के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. आप समय से दफ्तर जाए, वहां पूरी समय तकअपनी सेवाएं दें और फाइलों को डंप ना करें बल्कि उन्हें तेजी से निस्तारित करें. आगे सीएम ने अभ्यर्थियों ने कहा कि 10 सालों में आप जितनी जितनी लगन, ईमानदारी, और मेहनत से काम करेंगे, आगे का रास्ता आपके लिए उतना आसान होगा.
ये भी पढ़े- Baghpat: हजारी लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज खैला में राजकोष का हो रहा दुरूपयोग, अध्यापक ने खोली पोल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप