CM नीतीश का लालू परिवार पर तंज, बोले… NDA पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

CM Nitish in Bhagalpur

CM Nitish in Bhagalpur

Share

CM Nitish in Bhagalpur: जैसे-जैसे दूसरे चरण का चुनाव नजदीक आता जा रहा है. सभी राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेता जनता के बीच जाकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. प्रत्याशियों के लिए बड़े-बड़े दिग्गज नेता सड़कों पर उतर रहे हैं.  कहीं रोड शो कर रहे हैं तो कहीं जन सभा को संबोधित किया जा रहा है.

भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी जदयू के नेता अजय मंडल को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भी पीछे नहीं हैं.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्तापुर के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री की यह तीन दिन के अंदर भागलपुर में तीसरी जनसभा है.

 मुख्यमंत्री ने इंडिया महागठबंधन पर जमकर तंज कसा और कहा कि दोनों पति पत्नी लालू और राबड़ी ने मिलकर बिहार पर सालों तक शासन किया. पहले पति सीएम बने और जब वह हट गए तो पत्नी को सीएम बना दिया. आजकल बेटा-बेटी सबको लगा दिया है लेकिन एनडीए को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

मुख्यमंत्री ने आम आवाम से कहा कि जिसने जनता के लिए अभी तक कुछ काम नहीं किया उसको वोट कीजिएगा या फिर भाजपा के साथ हम काम कर रहे हैं हमें वोट कीजिएगा? वही जनता ने भी एनडीए के लिए आवाज बुलंद की और जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अजय मंडल के नारे लगाए। 23 अप्रैल को भागलपुर शहर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रोड शो किया जाएगा.

रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें: कांग्रेस, सपा-बसपा की किस्मत पर अलीगढ़ का ताला लगा दीजिएः योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *