Haryana: करनाल दौरे पर सीएम मनोहर लाल, कैमला गांव को गोबर गैस प्लांट की सौगात, कई बड़ी घोषणाएं

मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल दो दिन के करनाल दौरे पर है. इस दौरान सीएम जिले में कई बड़ी सौगात देंगे. गुरुवार को सीएम मनोहर लाल जिले के कैमला गांव पहुंचे और जहां पर ग्रामीणों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया.
कैमला गांव में बनेगा गोबर गैस प्लांट
सीएम ने इस दौरान कैमला गांव को कई बड़ी सौगात दी. लंगड़ा बाबा के मंदिर में बड़ा भंडारे का हॉल बनाने के लिए 51 लाख की घोषणा की गई. जिससे ग्रामीणों में खुशी दौड़ गई. सीएम का कहना है कि आस पास के गांवों की जरूरत के अनुसार कैमला गांव में बड़ा गोबर गैस प्लांट भी लगाया जाएगा. जिससे कैमला हलके के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.
तालाबों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण
इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि गांव के तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा और आस पास के क्षेत्रों में भी पानी की कमी नहीं रहेगी. इसके लिए सरकार तत्काल कदम उठाने जा रही है.
आपको बता दे कि, गांव बरसत,जमालपुर और पनोरी के ग्रामीणों ने सीएम मनोहर लाल का जोरदार स्वागत किया. इसके अलावा सीएम ने NCC अकेडमी और शिव मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.