AAP Mega Rally: सीएम केजरीवाल ने मंच पर आते ही कपिल सिब्बल को कहा धन्यवाद

Aam Aadmi Party Mega Rally : दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी की महारैली चल रही है। इस महारैली के लिए सजे मंच पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंच गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खारिज करने के लिए जो अध्यादेश लाया केंद्र वह सही है या गलत इसको समझाने के लिए मैंने कपिल सिब्बल को बुलाया वो आए उनका शुक्रिया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘आज जिस मकसद के लिए हम लोग इकट्ठे हुए हैं, जो केंद्र सरकार ने दिल्ली के लोगों का अधिकार छिनने के लिए अध्यादेश जारी किया है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया और उसको समझाने के लिए कपिल सिब्बल साहब को बुलाया है।’
ये भी पढ़ें: अध्यादेश के खिलाफ समर्थन को लेकर आज Akhilesh Yadav से मिलेंगे CM Kejriwal