CM Kejriwal in Tarn Taran रैली में CM केजरीवाल ने जनता से की वोट की अपील

Share

CM Kejriwal in Tarn Taran

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Kejriwal in Tarn Taran ) ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। CM ने दिल्ली की जनता से राजधानी की 7 सीटों पर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की है। इसी दौरान सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर वार किया।.

BJP पर साधा निशाना

पंजाब के तरनतारन में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए़ कहा कि BJP को डर है कि केंद्र में AAP की सरकार बन जाएगी. उन्होंने कहा कि आज भाजपा सिर्फ आम आदमी पार्टी से डरती है. पूरे देश में आम आदमी पार्टी तेजी से बढ़ी है। आम आदमी पार्टी 10 साल का छोटा सा बच्चा है. इस छोटे से बच्चे ने इतनी बड़ी पार्टी की नाक में दम कर दिया है. AAP उनको सोने नहीं देती. उन्हें नींद नहीं आती है। हम लोग उनके सपने में भूत की तरह आते हैं।

यह भी पढ़े:Ayodhya: मुख्यमंत्री केजरीवाल और सीएम मान 12 फरवरी को जाएंगे राम मंदिर

10 साल में बन गई पंजाब और दिल्ली में आप की सरकार

सीएम ने कहा कि इतनी छोटी पार्टी की 10 सालों में दिल्ली और पंजाब में सरकार बन गई है। उन्होनें कहा कि गुजरात और गोवा में विधायक बन गए. जहां चुनाव लड़ते हैं, वहां खूब सारे वोट आते हैं. आज बीजेपी को डर है कि ये (AAP) इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो एक दिन केंद्र में एक दिन आप पार्टी की सरकार बन जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *