Hindi Khabar पर CM Dhami Exclusive, कांग्रेस ने किया हरदा का राजनीतिक ‘वध’
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिन्दी ख़बर से खास बातचीत की. सीएम ने हिन्दी ख़बर के चीफ एडिटर अतुल अग्रवाल के साथ कई मुद्दों पर बेबाक बात की. सीएम धामी ने कहा कि हम उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 60 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. पूरे प्रदेश में फिर से भगवा लहर है.
हमारा लक्ष्य ऐतिहासिक जीत हासिल करना- धामी
प्रदेश के अगले सीएम के रूप में प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके बारे में पार्टी हाईकमान से बातचीत नहीं की. हमारा फिलहाल लक्ष्य पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाना है. वहीं, उन्होंने अनिल बलूनी को लेकर कहा कि वह युवा कार्यकर्ता है और प्रदेश में पार्टी को बढ़ाने का काम करते हैं.
कांग्रेस कर रही तुष्टिकरण की राजनीति- धामी
देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनवाने पर सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहती है. प्रदेश की जनता देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी नहीं बनने देगी. कांग्रेस को मुद्दों और विकास की राजनीति करनी चाहती है.
कांग्रेस ने किया हरीश रावत का ‘राजनीतिक वध’
सीएम धामी ने हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हरीश रावत का ‘वध’ कर दिया है. कांग्रेस कभी हरीश रावत को रामनगर से टिकट देते है कभी कहीं और से देती है. हरीश रावत इस समय बौखलाए हुए हैं. वह कांग्रेस हाईकमान से संतुष्ट नहीं हैं.