Uttarakhand: CM धामी ने ‘मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन’ के लाभार्थियों को किए चेक वितरित

Uttarakhand: CM धामी ने 'मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन' के लाभार्थियों को किए चैक वितरित

Share

Uttarakhand: उत्तराखंड के हाथीबड़कला के सर्वे ऑफ इण्डिया स्टेडियम में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन’ योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चैक वितरित किए. इस दौरान विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत बड़ी संख्या में दुग्ध पालक और पशुपालक भी मौजूद रहें.

Uttarakhand: पशुपालकों के लिए 8 नई योजनाएं लेकर आईं- पशुपालन मंत्री

बता दें कि हाथीबड़कला के सर्वे ऑफ इण्डिया स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम ने मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन’ योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चैक वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान पशुपालन मंत्री ने कहा कि सीएम धामी के 2 साल के कार्यकाल में पशुपालको को हर सुविधा देने का काम किया गया. अब तक 1.25 पशुओं का इलाज निशुल्क किया गया है. आज प्रदेश में पशुओं के इलाज के लिए 60 एंबुलेंस है,

इसके अलावा गॉट वैली योजना, पॉलिटरी वैली योजना, बोला यार फार्म से पशुपालकों को लाभ मिल रहा है, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पशुपालकों के लिए 8 नई योजनाएं लेकर आईं. जिसके अन्तर्गत चारधाम यात्रा में भी आंचल दूध के स्टाल जगह जगह लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bareilly: भारत सरकार द्वारा CAA कानून लागू किये जाने पर हम स्वागत करते हैं- मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें