सीएम भूपेश बघेल ने ED पर उठाए सवाल, कहा -15 साल तक हुई लूट-खसोट की जांच कब?
Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के विधायकों और कई अधिकारियों के घर पर छापा मार 51 करोड़ संपत्ति जब्त करने का दावा किया है। ईडी के छापे पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसके-किसके यहां से कितनी संपत्ति जब्त हुई है ये क्यों नहीं बताया जा रहा है। आरपी सिंह के यहां कितनी राशि जब्त की?, सन्नी अग्रवाल के यहां कितनी राशि जब्त की और विनोद तिवारी के के यहाँ कितनी राशि जब्त की? उन्होंने कहा कि 15 साल तक हुई लूट-खसोट की जाँच कब की जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नान घोटाले में सीएम कर, सीएम मैडकम कौन है। पैसा कहां गया। ED जांच क्यों नहीं करती है। मनी लांड्रिंग तो हुआ है। हमारे कार्यकर्ताओं के यहां छापा डाला है, तो किसके यहां क्या-क्या जब्त किया, इसकी सूची ED जारी क्यों नहीं करती है। ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि देखिए रमन सिंह 15 साल सत्ता में रहे और आरबीआई ने साल 2019 में रिपोर्ट जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ में 40% लोग गरीबी रेखा के जीवन नीचे जीवन यापन करते हैं।
सीएम बघेल ने कहा कि 15 साल तक लोगों को लुटते रहे । आपने लोगों को गरीब से और गरीब बनाते रहे। उनके जो कार्यकर्ता हैं भारतीय जनता पार्टी के, पैसे वाले होते गए और हम लगातार यह बोल रहे हैं कि इनके यहां छापा क्यों नहीं डाल रहे ?। पूरा चावल खा गए और चावल घोटाला हो गया सीएम सर, सीएम मैडम कौन हैं? क्यों नहीं जांच करती ईडी?