CM Bhajan Lal शर्मा ने की पुलिस अफसरों के साथ मुलाकात, जारी किए यह निर्देश
CM Bhajan Lal Meeting with Police Officer
इस समय राजस्थान में भाजपा सरकार का अभी पूर्णरूपेण गठन (CM Bhajan Lal Meeting with Police Officer) होना बाकी है। वहीं अब तक मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लगातार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश देते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में CM भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग की है।
मीटिंग में बड़े अधिकारी मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार CM के साथ हुई इस मीटिंग में पुलिस प्रशासन के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं मीटिंग में सीएम द्वारा अधिकारियों को प्रदेश में गैंग्स और गैंगस्टर को कुचलें. गुंडागर्दी में कमी लाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम भजन लाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी एक पोस्ट को साझा किया है।
राजस्तान CM ने किया पोस्ट
बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “राजस्थान के हर क्षेत्र को सुरक्षित परिवेश देने हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार कृतसंकल्पित है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अपराध के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना, हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
महिला की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है
इस मीटिंग में पुलिस उच्च अधिकारियों की CMO में बैठक हुई। इस बैठक में सीएम ने अपनी प्राथमिकता की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता महिला सुरक्षा है। इस संबंध में अधिकारियों से गश्त में बढ़ोतरी और गुंडागर्दी में कमी के सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी दौरान उन्होनें कहा कि सरकार का उद्देश्य अपराधियों में भय पैदा करना साथ ही आमजन में यह विश्वास पैदा करना ऐसे वातावरण को सुनिश्चित करने के निर्देश सीएम भजन लाल शर्मा ने दिए हैं।
बैठक में किया साफ
इस बैठक में सीएम भजन लाल शर्मा ने यह साफ किया है कि राज्य में संगठित अपराधों पर रोक लगे. गैंग्स और गैंगस्टर को कुचलने की कार्रवाई करें. महकमें में सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार ख़त्म हौ एवं भ्रष्टाचारियों को सहयोग करने वाले को भी मीटिंग में सीएम द्वारा यही चर्चा की गई है।
आधुनिक संसधानों की वृद्धी होगी
इस मीटिंग में यह फैसला लेने की भी जानकारी सामने आई है कि प्रदेश में अपराध पर रोकथाम के लिए और अपराधियों से मुकाबले के लिए र अधिक आधुनिक संसाधनों में वृद्धि की जाएगी।
यह भी पढ़े:Lok Sabha Election 2023: चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन, उल्लंघन करने पर 5 साल की सजा
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar