CJI ने प्रोटोकॉल उल्लंघन संबंधित जनहित याचिका की खारिज, जानें क्या है पूरा मामला ?

Share

CJI Protocol Matter : सीजेआई प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही याचिका दायर करने वाले शख्स पर 7,000 का जुर्माना भी लगाया गया है। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह याचिका केवल “पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन” है, जिसे “सस्ती लोकप्रियता” हासिल करने के लिए दायर किया गया है.

सीजेआई ने कहा कि अगर आप वकील हैं तो आपको पता होना चाहिए कि हमने बयान जारी कर कहा था कि इस मामले को और तूल नहीं देना चाहिए. हम यह स्पष्ट करते हैं कि चीफ जस्टिस को एक व्यक्ति के रूप में उनके साथ किए गए व्यवहार की चिंता नहीं थी, बल्कि लोकतंत्र के एक अंग के प्रमुख के रूप में CJI पद की गरिमा के प्रति चिंता को इंगित किया गया था.

‘छोटे मामलों को राई का पहाड़ बना देते हैं’

सीजेआई ने कहा कि अब इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से जारी रखने का कोई आधार और औचित्य नहीं है. हम इस तरह की परम्परा की भी कड़ी निंदा करते हैं, जो हर छोटे मामलों को राई का पहाड़ बना देते हैं.

बताते चलें कि न्यायधीश का पदभार संभालने के बाद जस्टिस बीआर गवई पहली बार महाराष्ट्र पहुंचे थे. सीजेआई गवई महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के लिए गए थे. उनकी अगुवाई करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक या मुंबई पुलिस आयुक्त कोई नहीं था. इस पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की थी. उनकी टिप्पणियां सार्वजनिक होने के बाद कुछ ही घंटों में तीनों अधिकारी बी आर आंबेडकर महापरिनिर्वाण स्थल चैत्यभूमि में दिखाई दिए.

महाराष्ट्र सरकार ने दिया राज्य अतिथि का दर्जा

अधिकारिक प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित हो. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने प्रोटोकॉल से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं. राज्य सरकार ने विज्ञप्ति जारी की है. महाराष्ट्र सरकार ने सीजेआई गवई को स्थायी राज्य अतिथि का दर्जा दिया है. बता दें कि जो राज्य अतिथि की सूची में शामिल हो जाते हैं. राज्य प्रोटोकॉल उपविभाग की तरफ से हवाई अड्डों पर स्वागत और विदाई का इंतजाम किया जाता है.

जस्टिस गवई ने कहा था, मैं आमतौर पर प्रोटोकॉल में विश्वास नहीं करता, हालांकि संविधान के प्रत्येक अंग को संविधान के दूसरे अंग को सम्मान देना चाहिए, जब चीफ जस्टिस और इस राज्य का बेटा पहली बार महाराष्ट्र आता है.

यह भी पढ़ें : नरसिंहपुर में 26 मई को होगा कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताई विशेषताएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप