नामांकन से पहले पिता की याद कर भावुक हुए चिराग, बोले… पापा की बहुत याद आ रही है
Chirag miss his Father: बिहार में एनडीए के घटक दल एलजेपी(आर) प्रमुख चिराग पासवान ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपने आवास पर पूजा अर्चना की. बता दें कि चिराग पासवान हाजीपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान चिराग पासवान ने पूजा के बाद कहा कि सच कहूं तो आज पापा की कमी महसूस हो रही है.
पटना में चिराग पासवान ने कहा कि पापा की कमी महसूस हो रही है। यह पहली बार है जब पापा के बिना मैं नामांकन भरने जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि जैसे पापा को हाजीपुर के लोगों ने हमेशा स्नेह और आशीर्वाद दिया, वही प्यार और आशीर्वाद मुझे भी मिलेगा.मैं किसी भी चुनौती या चुनाव को हल्के में नहीं लेता.
वहीं चिराग ने कहा कि जहां एक तरफ पिता की कमी महसूस हो रही है वहीं यह संतोष भी है कि मैं पुत्र धर्म को अच्छे से निभा रहा हूं. मैं आज अपने लोगों के बीच उनका प्यार और आशीर्वाद मांगने जा रहा हूं. हाजीपुर के लोगों ने मेरे पिता को बहुत प्रेम और अपनापन दिया है. वहीं प्यार, आशीर्वाद और अपनापन मुझे हाजीपुर की जनता से मिलेगा.
उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव हो या 2019 का. पापा हमेशा मुझे हाथ पकड़कर नामांकन कराने ले जाते थे. अगर आप पुराने विजुअल्स देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि पापा किस तरह मुझे ले जाते थे. आज सच में मैं उनकी बहुत कमी महसूस कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें: अंधविश्वासः सांप ने काटा, जहर उतारने को गंगा की बहती धारा में रस्सी से बांधकर लेटाया और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप