Bihar: फाइलेरिया की दवा खाने से बिगड़ी बच्चों की तबीयत

Children fall ill after intake the medicine
Children fall ill after intake the medicine: भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार ठाकुरवारी स्थित मध्य विद्यालय उर्दू बाजार स्कूल में कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि बच्चे को फाइलेरिया की दवाई खिलाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। सभी बीमार बच्चों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विद्यालय में अफरा-तफरी
मामले की जानकारी होते ही सभी अभिभावक स्कूल पहुंचने लगे। देखते ही देखते विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को आना पड़ा। दूसरी ओर बच्चों के इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में चिकित्सक भी लगे हुए हैं। कई बच्चों ने खुद से कहा कि स्कूल में फाइलेरिया की दवा दी गई थी। उसके बाद हम लोग बीमार हुए हैं।
मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भागलपुर सिटी एसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है सभी बच्चे मायागंज अस्पताल में इलाजरत हैं। वही जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता शिशुपाल भारती ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है बच्चे को जब दवा दी जा रही थी तो पूरे प्रिकॉशन के साथ दवा देनी थी।
‘इलाज के बाद सहज महसूस कर रहे हैं’
स्कूल के कई अभिभावकों ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आक्रोशित मुद्रा में कहा कि यह कहीं से सही नहीं है। फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे बीमार हो गए हैं और शिक्षक इस पर विशेष संज्ञान नहीं ले रहे। बीमार बच्चों ने कहा कि इलाज के बाद अब हम लोग सहज महसूस कर रहे हैं।
रिपोर्टः ईशु राज, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: प्रधानाध्यापिका पर छात्राओं की बेरहमी से पिटाई आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”