Jaipur: नाबालिग ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस की जांच से डर कर उगली सच्चाई

Jaipur: जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पुलिस जांच में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। आखिर क्या खुलासा हुआ है आइए इस ख़बर में पढ़िए।
Jaipur: नाबालिग ने खुद रची थी अपहरण की साजिश
प्रताप नगर थाना पुलिस पुलिस ने जब मामले की जांच की तो जांच में सामने आया कि नाबालिग ने खुद ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण और फिरौती की झूठी कहानी रची थी। दरअसल, नाबालिग ने ट्रेडिंग में रुपये लगाए थे जिसके कारण वो कर्जे में डूब गई थी। इसलिए उसने कर्जा चुकाने के लिए षड्यंत्र रचा था। बता दें कि फिलहाल आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
कैसे रची थी कहानी?
पुलिस ने बताया कि अपहृत बालक और आरोपी आपस में दोस्त हैं और वे पार्क में एकसाथ खेलते हैं। अपहृत बालक ट्रेडिंग में रुपये लगा रखे थे, जिस कारण उसपर काफी कर्जा हो गया था। नाबालिग ने ये कर्ज अपने दूसरे दोस्तों और आरोपियों से लिया हुआ था। कर्ज को चुकाने के लिए नाबालिग अपने दोस्तों और आरोपियों के साथ मिलकर ये षड़यंत्र रचा। उसने अपने माता-पिता से स्वयं का अपहरण हो जाने की झूठी कहानी बता कर 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की।
पुलिस के दबाव के बाद बताई सच्चाई
पुलिस की जांच से डरकर आरोपियों ने नाबालिग को उसके घर के पास छोड़ दिया। दब पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ शुरू की तो उसने डर के पूरी सच्चाई सामने बता दी।
ये भी पढ़ें- Sambhal: स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि वरमाला छोड़ भागी दुल्हन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप