‘मुख्यमंत्री इस कारण दुखी हैं कि वो कब रहेंगे, कब जाएंगे.. कोई भरोसा नहीं’- नितिन गडकरी

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आयोजित एक सेमिनार में भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी मंत्री ठहाके लगाकर हंसने लगे। आज के राजनीतिक संदर्भ को देखते हुए वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गडकरी ने नेताओं पर चुटकी ली
उन्होंने कहा, विधायक इसलिए दुखी हैं कि वो मंत्री नहीं बन पाए, मंत्री इसीलिए कि उन्हें कोई अच्छा विभाग नहीं मिल पाया.. जिन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला वो इस वजह से दुखी हैं कि मुख्यमंत्री नहीं बन पाए…. और मुख्यमंत्री इस कारण दुखी हैं कि वो कब रहेंगे, कब जाएंगे.. इसका कोई भरोसा नहीं है।
ये सुनते ही सेमिनार में मौजूद सभी मंत्री ज़ोर-ज़ोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे।
गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिला है। बीते शनिवार पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले ऐसा ही वाख्या उत्तराखंड में हुआ जब मात्र 4 महीने भीतर दो-दो मुख्यमंत्री बदल दिए गए।
गडकरी ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का जिक्र करते कहा कि राजनीति भी क्रिकेट की एक स्किल की तरह है। अगर आप के पास स्किल है तो आपकी लंबाई से फर्क नहीं पड़ता है। उसी तरह यदि राजनीति में आपके पास अच्छी स्किल है तो आप लम्बी और ज़ोरदार पारी खेल सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा, इंसान यदि जो कुछ मिल जाए उस में संतुष्ट हो जाता है तो वो कभी दुखी नहीं हो सकता।