Chhattisgarh: वन विभाग ने घायल बाघ को किया रेस्क्यू, 3 लोगों का किया था शिकार

घायल बाघ
Chhattisgarh: सूरजपुर में 24 घण्टे से ज्यादा समय के बाद बाघ का रेस्क्यू कर लिया गया है। बाघ घायल हुआ है। जिसका ईलाज जारी है। दरअसल कालामांजन जंगल में सोमवार को एक बाघ ने तीन ग्रामीणो पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद दो ग्रामीणों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल है।
ऐसे में ग्रामीणों पर हमला के दौरान बाघ भी घायल हो गया और जंगल में ही डेरा जमाए रहा। वही वन अमला के साथ वाइल्ड लाइफ की टीम बीते कल से बाघ के रेस्क्यू में लगा हुआ था। जहा आज प्रशिक्षित कुमकि हाथी की मदद से रेस्क्यु टीम जंगल में पहुंच बाघ को ट्रैंक्यूलाइज कर फॉरेस्ट कार्यालय लाया गया। जहा से प्राथमिक उपचार के बाद बाघ को कानन पेंडारी बिलासपुर जू ले जाया जाएगा। गौरतलब है की ग्रामीणों पर हमले के दौरान हुए संघर्ष में बाघ भी बेहद घायल है। लिहाजा चिकत्सको की टीम ईलाज में जुटी हुई है। वही बाघ को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ बेकाबू होते नज़र आई।
रिपोर्ट- इमाम हसन