Chhattisgarh: पिछड़ी जनजाति के छात्रों का हुनर तराश रहा एकलव्य अकादमी, छात्रों को ऐसे दे रहा प्रशिक्षण

Share

Chhattisgarh Eklavya Sports Academy: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार खेल गतिविधियों के विकास और खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने बीते चार वर्षों के दौरान स्थापित विभिन्न खेल अकादमियों ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस दौरान कोरोना संकट के बावजूद राज्य में नयी खेल अकादमियों की स्थापना की तैयारियां और खेल-गतिविधियां निरंतर चलती रही हैं। जब राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नयी सरकार बनी, तब खेल-कूद के क्षेत्र में अपनी प्राथमिकताएं तय करते हुए सरकार ने राज्य में खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी तरह की विश्वस्तरीय अधोसंरचना के निर्माण का वादा किया था।

91 लाख 98 हजार की लागत से बनी खेल अकादमी

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जशपुर प्रवास के दौरान जशपुर में भी 91 लाख 98 हजार की लागत से एकलव्य खेल अकादमी तीरंदाजी केंद्र की घोषणा की गई थी। जिला प्रशासन के सार्थक पहल से मुख्यमंत्री के घोषणा पर अमल किया गया है। जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों के विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। रंजीता स्टेडियम के परिसर में तीरंदाजी केन्द्र और एकलव्य खेल अकादमी चलाया जा रहा है। जहां चयनित बच्चों को अध्ययन, प्रशिक्षण और आवास की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है।

अकादमी में तीरंदाजी, ताईक्वांडो और तैराकी के लिए 10-10 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहाड़ी और दूरस्थ अंचल के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समूह के बच्चों के चयन को प्राथमिकता दी गई है। संस्थान में तीरंदाजी, ताइक्वांडो और तैराकी भी शामिल हैं, जिसके अंतर्गत कुल 30 छात्रों का चयन हुआ है। इन पहाड़ी कोरवा छात्रों को ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और राष्ट्रीय खेल जैसे अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतिस्पर्धाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षकों के माध्यम से भी प्रशिक्षण देने की पहल की जा रही है।

राज्य सरकार ने उठाया ये कदम

वर्ष 2019 के बाद से राज्य सरकार ने खेल-विभाग के माध्यम से खेल अकादमियों की स्थापना और बेहतर सुविधाओं के विकास के लिए लगातार कदम उठाए गए हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) खेल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत राज्य में उद्योग समूहों के माध्यम से भी कई खेल अकादमियां शुरू की जा रही हैं। इसके अलावा कोरबा में फुटबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, बालीबॉल की अकादमी का बाल्को के सहयोग से संचालन किया जाएगा। राज्य सरकार ने खेल अकादमियों में शैक्षणिक खर्चा, भोजन, आवास, खेल परिधान, आधुनिक प्रशिक्षण, बीमा, डाइट आदि की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई है।

ये भी पढ़े:  Sports News: 13 साल के यश चावडे  ने रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें