Chhattisgarh: चुनाव ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान की इलाज के दौरान मौत, मतदान के दौरान हुआ था बड़ा धमाका

Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ लोगों ने बढ़चढ़कर मताधिकार का प्रयोग किया। कई इलाकों में तीन बजे तक मतदान खत्म हो गया है। चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा थी। शाम पांच बजे तक 64.73 फीसदी मतदान हुआ.
इस बीच बीजापुर में हुए एक ब्लास्ट में UBGL (Under Barrel Grenade Launcher) सेल के विस्फोट से घायल जवान शहीद हो गए। सूर थाना के सुरक्षा कैंप गलगम से एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान UBGL सेल के विस्फोट होने से CRPF (Central Reserve Police Force) के जवान घायल हो गए। घायल जवान को एयर एम्बुलेंस से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई।
Chhattisgarh: UBGL का गोला फटने से हुए घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (UBGL) का गोला दुर्घटनावश फटने से एक केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल का जवान घायल हो गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गलगम गांव, जिले के उसूर थाना क्षेत्र में, यूबीजीएल का गोला फटने से सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया।
गलगम मतदान केंद्र से पांच सौ मीटर की दूरी पर सुरक्षा बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर थे जब यूबीजीएल का गोला दुर्घटनावश फट गया। इससे एक जवान घायल हो गये.
बतादें कि शुक्रवार यानी कि आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 60 हजार से अधिक सैनिक लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें: Bulandshahr: अखिलेश यादव ने किया जनसभा को सम्बोधित, BJP पर जमकर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप