Mahadev App: चुनावी नतीजों से पहले बघेल की पीएम को गुहार, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को लेकर की ये बड़ी मांग

Mahadev App chattishgarh cm write a letter to pm modi

Mahadev App chattishgarh cm write a letter to pm modi

Share

Mahadev App: छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर चली सियासी रस्सा-कशी अब और तेज हो चुकी हैं। महादेव बेटिंग ऐप के साथ प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आने के बाद भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को खूब घेरने के लिए इसे चुनावी मुद्दा बनाया था। जिसके बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. 

पीएम मोदी के नाम सीएम बघेल का पत्र

केंद्र सरकार ने बीतें 5 नवंबर को महादेव बेटिंप ऐप समेत 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म्स, वेबसाइट्स, एपीके, टेलीग्राम चैनल्स, इंस्टाग्राम अकाउंट्स, यूआरएल इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग की है। विगत समय में ऑनलाइन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है। इनके संचालक एवं मालिक विदेशों से अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं।’

सीएम बघेल ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि ऑनलाइन बेटिंग का अवैध कारोबार कई अंतरराष्ट्रीय और देशी नंबरो, ई-मेल आईडी, टेलीग्राम चैनल्स, इंस्टाग्राम, यूआरएल आदि के माध्यम से संचालित होता है, जिसके चलते ऑनलाइन बेटिंग के कई मामले सामने आए ​हैं। हालांकि, आरोपियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई भी की गई है। लेकिन, इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए जरूरी है कि इनके माध्यमों को ही पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया जाए।

क्या है महादेव बेटिंग एप ?

जानकारी के लिए बता दें कि महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाई गई एक एप्लीकेशन है, जिस पर यूजर्स कार्ड गेम्स, पोकर आदि गेम खेलते थे. इसी एक की मदद से लोग क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल आदि खेलों के अलावा चुनाव में भी सट्टेबाजी करते थे, जो कि पूरी तरह से अवैध है।

सट्टेबाजी का जाल जब तेजी से फैलने लगा तो इसमें जांच शुरू हुई. जांच में पाया गया है कि सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले हैं। इसके बाद ईडी ने इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका होने का भी दावा किया था, जिसमें महादेव बेटिंग ऐप के मालिक द्वारा कई करोड़ रुपये देने का दावा किया गया था।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/sanjay-singh-aap-mps-troubles-increased-ed-presented-60-page-charge-sheet-in-rouse-avenue-court/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *