Chhattisgarh Budget 2023: प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी भूपेश बघेल सरकार

Chhattisgarh Budget 2023: छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने में जुटी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) की सरकार प्रदेश के इतिहास में एक और कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। इस बार भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि छत्त्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र होली के बाद प्रस्तावित है। बजट सत्र से पहले वित्त विभाग ने बजट को अंतिम रूप देने का काम तेज कर दिया है। बजट को लेकर विभागीय सचिव स्तरीय चर्चा हो चुकी है और अब मंत्रियों से चर्चा शुरू होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंत्रियों की चर्चा को लेकर वित्त्त विभाग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
27 से 29 जनवरी के बीच CM भूपेश बघेल करेंगे मंत्रियों संग बजट पर चर्चा
27 जनवरी को मंत्री उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल और अमरजीत भगत से चर्चा
28 जनवरी को अनिला भेंडिया, गुरु रुद्र कुमार, कवासी लखमा से चर्चा करेंगे
28 जनवरी को डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिव कुमार डहरिया के साथ मंथन
29 जनवरी को मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू से चर्चा
29 जनवरी को ही CM भूपेश बघेल के विभागों की योजना और प्रस्तावों पर चर्चा
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में चुनावी साल में भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) सरकार ने बजट(Chhattisgarh Budget)को लेकर बड़ी तैयारी की है। इस बार भूपेश बघेल सरकार इतिहास रचते हुए एक लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेगी, जो छत्तीसगढ़ के पिछले 22 साल के इतिहास में सबसे बड़ा बजट होगा। गौरतलब है कि
तत्कालीन CM अजीत जोगी ने पहला बजट पेश किया था
2001 में पहला बजट साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये का था
अनुपूरक को मिलाकर पहला बजट 5705 करोड़ का हुआ था
2014-15 में बजट 50 हजार करोड़ के पार पहुंच गया था
2014-15 में अनुपूरक को मिलाकर 54,710 करोड़ का बजट था
2018 में बजट 83 हजार 179 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था
CM भूपेश बघेल ने 2019 में अपना पहला बजट पेश किया था
CM भूपेश बघेल का पहला बजट 90 हजार करोड़ से ज्यादा था
2022-23 में बजट का आकार 1 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा
इस बार के बजट में एक और बात खास होगी और वो ये किछत्तीसगढ़ में इस बार ई-बजट(e-budget)पेश होने वाला है। वित्त विभाग और विधानसभा में इसकी तैयारी भी हो रही है।
भूपेश बघेल सरकार इस बार ई-बजट पेश करेगी
बजट भाषण की प्रति सीधे टेबलेट पर पढ़ी जाएगी
ई-बजट के लिए वित्त विभाग ने ऐप तैयार किया है
ऐप में बजट से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी
विधायकों को टेबलेट उपलब्ध कराया जाएगा
बजट में किसान, मजदूर, युवा, सरकारी कर्मचारी, खिलाड़ियों, छात्रों और महिलाओं सबके लिए कुछ न कुछ सौगात होगी। शिक्षा(education), स्वास्थ्य(health), रोजगार, कानून व्यवस्था(law & order), महिला(female) सुरक्षा और ग्रामीण विकास पर खासा फोकस किया जाएगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद इस बात के संकेत दे चुके हैं। माना जा रहा है कि इस बार के बजट में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि उपलब्ध करायी जाएगी। जिसमें धान खरीदी, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना, अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण, रूरल इंडस्टीयल पार्क और गोठान के लिए विशेष राशि का प्राविधान किया जा सकता है। कुल मिलाकर इस बार छत्तीसगढ़ का बजट ऐतिहासिक बजट होने जा रहा है