Chhattisgarh: 3 साल से ज्यादा समय में भी नही हुआ आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, क्या है वजह?

Chhattisgarh
Chhattisgarh: कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत प्रतापपुर के आश्रित गांव बेड़कोट में मनरेगा योजना से आंगनबाड़ी भवन केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त भवन का निर्माण तीन साल से ज्यादा समय से चल रहा है। इसके बावजूद आंगनबाड़ी भवन आज भी अधूरा है। स्थानीय बच्चे झोपड़े में पढ़ने को मजबूर है। जबकि उक्त भवन का निर्माण यदि सही ढंग से कराया जाता तो मुश्किल से छह महीने में ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए था।
परंतु संबधित विभाग की मनमानी के कारण कछुआ चाल से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण आज तक अधूरा है। वर्तमान में आंगनबाड़ी भवन भूमि से 3 फिट तक ही बन पायी है। इसमें अब तक, दीवाल, छत, खिड़की, दरवाजे, फर्श इत्यादि फिनिशिंग कार्य अभी बाकी है। सिर्फ भवन का ग्राउंड लेवल बनाकर ही करीब कुछ पैसा निकाला जा चुका है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के समय पर पूर्ण नहीं होने से गांव के बच्चे झोपड़े में पढ़ने को मजबूर है। इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी बयान से बचते नजर आ रहे है।
रिपोर्ट-धनंजय चंद
ये भी पढ़े:MP News: भोपाल में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव, ज्यादातर में लक्षण नहीं