Chardham Yatra Update: चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री आज से कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण

Share

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुल गया है। फिलहाल तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की औपचारिक घोषणा होने के बाद यहां के लिए पंजीकरण शुरू होंगे।

ऐसे करें पंजीकरण:

पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in

व्हाट्सअप नंबर 8394833833

टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये 

ये दस्तावेज रखें पास:

-आधार कार्ड

-पासपोर्ट साइज फोटो

-और सही मोबाइल नंबर 

चारधाम और हेमकुंड साहिब में आए थे 46 लाख श्रद्धालु:

आपको बता दें कि पिछले साल चारधाम और हेमकुंड साहिब में कुल मिलाकर 46 लाख से अधिक श्रद्धालु आए थे। जबकि, इन स्थानों पर करीब पांच लाख वाहन पहुंचे थे। ऐसे में इस बार इनकी संख्या इससे अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है। वाहनों के लिए पुलिस ने पार्किंग का भी पिछले साल खासा इंतजाम किया था। सबसे ज्यादा पार्किंग का स्थान हरिद्वार में उपलब्ध था।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इस बयान पर गरमाई सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *