चन्नी ने की PM से मुलाकात, की करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। पीएम कार्यलय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट कीं।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम से चन्नी की ये पहली मुलाकात थी। चन्नी ने मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से किसान बिल को लेकर चर्चा की है। साथ ही 10 महीनें से जारी प्रदर्शन पर भी चर्चा की।
चन्नी ने ट्वीट कर लिखा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और खेती कानून को निरस्त करने के साथ धान की खरीद को न टालने की बात की। इसके बाद मैने उनसे करतारपुर कॉरिडोर वापस खोलने की मांग की जो कोविड के चलते बंद कर दिया गया था।