चंद्रशेखर आजाद को हमले से 5 दिन पहले मिली थी फेसबुक पर जान से मारने की धमकी

Chandrashekhar
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। चंद्रशेखर पर बुधवार को देवबंद में हमला हुआ था। कार में सवार बदमाशों ने उनपर चार राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली उनकी पीठ को छू कर निकल गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद को फेसबुक पर फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसमें कहा गया है ‘अगली बार नहीं बचोगे’।
दरअसल भीम आर्मी चीफ बुधवार को अपनी पार्टी के एक साथी के यहां गए हुए थे जिनकी मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। जब वे सहारनपुर लौट रहे थे इसी दौरान देवबंद थाना क्षेत्र में हमलवरों ने फायरिंग कर दी। हमले में एक गोली गाड़ी के गेट को चिरते हुए चंद्रशेखर की पीठ को छूते हुए निकल गई।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद को हमले से 5 दिन पहले फेसबुक पर धमकी दी गई थी। क्षत्रिय ऑफ अमेठी नाम से बने पेज द्वारा शेयर एक पोस्ट में कहा गया था, ”चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे अमेठी के ठाकुर मारेंगे। वह भी बीच चौराहे पर।” वहीं, गुरुवार को इसी पेज पर फिर से एक धमकी दी गई।
इस पोस्ट में लिखा गया, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला. चंद्रशेखर रावण की कमर में लगी गोली. बच गया साला, अगली बार नहीं बचेगा।
इसी फेसबुक पेज पर आगे लिखा गया, रावण बहुत शातिर आदमी है. इसको सुरक्षा व्यवस्था चाहिए. भौकाल बनाने के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी चाहिए। बुलेट प्रूफ जैकेटचाहिए. किसी भी बेगुनाह राजपूत को अगर फंसाया जाता है आंदोलन बहुत बड़ा हो जाएगा ध्यान रहे।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: पुलिस को मिली कामयाबी, शराब तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार