
Chandigarh : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित IIIDEM (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त अधिवक्ताओं के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इस सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं, देश भर के 28 हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं, आयोग के अधिकारियों और सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 36 मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) ने भाग लिया। पंजाब के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीश नायर ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया।
उद्देश्य और महत्व
इस पहल का उद्देश्य आयोग की कानूनी रूपरेखा को सुदृढ़ करना और उसे उभरती चुनौतियों से अधिक प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पुनः उन्मुख करना है, ताकि समन्वय और सामंजस्य को बढ़ाया जा सके। सम्मेलन में यह विशेष रूप से ज़ोर दिया गया कि कानूनी प्रक्रियाएं गैर-टकरावपूर्ण (non-adversarial) हों और सभी पक्षों को पर्याप्त सुनवाई का अवसर प्रदान किया जाए।
यह एक दिवसीय सम्मेलन आयोग और देशभर के प्रमुख कानूनी विशेषज्ञों के बीच संवाद और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। यह रणनीतिक कदम भारत में चुनावी न्यायशास्त्र के बदलते स्वरूप के अनुरूप आयोग की कानूनी क्षमताओं को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
चर्चा के मुख्य विषय
- चुनाव कानून से जुड़े मामलों पर कानूनी टीम की तैयारी, दक्षता और समन्वय को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई।
- न्यायिक कार्यवाहियों और कानूनी सुधारों से जुड़े मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।
- आयोग का उद्देश्य था कि विभिन्न न्यायिक मंचों पर अपने कानूनी प्रतिनिधित्व की प्रभावशीलता को और अधिक मज़बूत किया जा सके।
आईटी रोडमैप पर भी चर्चा
शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने IIIDEM, नई दिल्ली में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) का एक सम्मेलन आयोजित किया। इसका उद्देश्य आयोग की आईटी पहलों के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करना था।
ECI ने वर्ष 2025 में एक नई पहल “ECINET” की शुरुआत की है, जो एक इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड के रूप में कार्य करेगा। इसका उद्देश्य यह है कि सभी संबंधित डेटा को एक सिंगल विंडो एक्सेस के माध्यम से, कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत, सभी हितधारकों को उपलब्ध कराया जाए। यह अभिनव पहल आयोग की सभी सूचना एवं संचार तकनीक (ICT) पहलों को एक एकीकृत प्लेटफॉर्म पर लाएगी।
यह भी पढ़ें : हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप