डॉ. बलबीर सिंह ने समय की सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश, मरीजों को होने वाली असुविधा पर दी चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने समय की सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश
Chandigarh : ड्यूटी में लापरवाही के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज सुबह सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब का अचानक निरीक्षण किया। जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी कक्ष बंद पाए गए, जिससे मरीज लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। इन अति आवश्यक सेवाओं के प्रबंधन के लिए जिम्मेवार स्टाफ भी अपने स्थानों से गैर हाजिर पाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देश पर तुरंत करवाई करते हुए डायरेक्टर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण डॉ हितेंद्र कौर द्वारा इस गंभीर प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए सिविल सर्जन और सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एस.एम.ओ.) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इन अधिकारियों को दिन के अंत तक स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है।
स्थिति पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए
यह अस्वीकार्य है कि मरीजों को कतारों में इंतजार करना पड़े
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “यह अस्वीकार्य है कि मरीजों को कतारों में इंतजार करना पड़े, जबकि रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी कक्ष बंद पड़े हों। ऐसी लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
सीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की मरीजों की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुबह 8:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलने और 9:00 बजे से ओपीडी सेवाएं शुरू करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने आगे कहा, “सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को होने वाली असुविधा पूरी तरह अस्वीकार्य है। हम ऐसी लापरवाहियों के प्रति जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाएंगे और सभी मरीजों को समय पर और उचित उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने 21 मार्च से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप