मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आचार संहिता से पहले लागू हो सकता है CAA!
CAA: कुछ ही समय में देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन इससे पहले एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से ख़बर सामने आ रही है कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पहले देश में CAA लागू हो सकता है। सरकार जल्द ही नागरिकता संशोधन कानून लागू कर सकती है।
CAA: सरकार ने इस तरफ बढ़ाया कदम
बता दें कि सरकार ने इस तरफ कदम बढ़ाना भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से ख़बर सामने आई है कि CAA लागू करने के लिए सरकार ने एक पोर्टल भी तैयार कर दिया है। जानकारी देने वाले अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने CAA के नियम और पोर्टल दोनों तैयार कर लिए हैं।
क्यों बनाया गया पोर्टल?
जानकारी देने वाले अधिकारी सूत्रों ने बताया कि पोर्टल का निर्माण इसलिए किया गया है क्योंकि CAA का पूरा प्रोसेसे ऑनलाइन होगा। इसके साथ ही नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले लोगों को ये भी बताना होगा कि वे कौन से साल में बिना किसी दस्तावेज के भारत में दाखिल हुए थे। बता दें कि इसके अलाना नागरिकता के लिए कोई दस्तावेज नहीं मांदा जाएगा।
क्या है CAA?
नागरिकता संसोधन अधिनियम यानी CAA को सरल भाषा में समझा जाए तो इसके तहत भारत के तीन मुस्लिम पड़ोसी देश- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 के पहले आए गैर मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी) को भारत की नागरिकता देने के नियम को आसान बनाया गया है। लेकिन इससे पहले भारत की नागरिकता हासिल करने के लिए किसी भी व्यक्ति को कम से कम 11 साल तक भारत में रहना जरूरी था। नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 के तहत इस नियम को आसान बनाया गया है और नागरिकता हासिल करने की अवधि को 1 से 6 साल किया गया है।
बता दें कि ये विधेयक 2019 में पारित हुआ था। बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इसके विरोध में देश के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। लेकिन अब केंद्र सरकार चुनाव से पहले इसे लागू करने जा रही है।
ये भी पढ़ें- ‘मिशन साउथ’ पर PM मोदी, बोले- Tamilnadu से मेरा रिश्ता राजनीति का नहीं, दिल का है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप