
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि की (CBSE ) ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स सीबीएसई के परिणाम का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कई लाखों स्टूडेंट्स परिणाम घोषित किए जाने से काफी खुश हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस साल 12वीं में 99.37% फीसदी छात्र पास हुए हैं। जिसमें 99.67 फीसदी लड़कियां पास हुई है। वहीं, 99.13 फीसदी लड़के पास हुए है। हालांकि मूल्यांकन फार्मूले के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया गया है।
ऐसे करें सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट चेक
-सबसे पहले आप cbseresults.nic.in पर जाएं
– इसके बाद सीबीएसई कक्षा 12/10 परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें
– अब अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारियों जैसे कि रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करें
-सीबीएसई 12वीं/10वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
-आगे के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें और इसकी एक कॉपी की प्रिंट आउट लेकर रख लें
इन वेबसाइटों पर देखा जा सकता है रिजल्ट
results.gov.in
cbseresults.nic.in
Digilocker.gov.in, DigiLocker ऐप
उमंग ऐप
cbse.gov.in
बता दें कि कोरोनावायरस के चलते देशभर में अधिकतर राज्यों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था। सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का ऐलान खुद पीएम मोदी ने लंबी बैठक के बाद लिया था।