सावधानः मोबाइल चोरी हुआ तो बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

Share

अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो तुरंत संबंधित थाने में रिपोर्ट करें और फौरन अपनी सिम बंद करवा दें नहीं तो मोबाइल के साथ-साथ आपको आपके बैंक खाते में जमा रकम से भी हाथ धोना पड़ सकता है। बिहार के पटना में एक महीने में ही ऐसे 40 मामले सामने आए हैं।

जानिए, कैसे हो रही ठगी

पटना रेल डीएसपी सह पटना रेल साइबर थाना के एसएचओ सुशांत चंचल ने मीडिया को यह बताया कि इन दिनों मोबाइल चोरी होने के कुछ ही मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। शातिर चोर मोबाइल हाथ लगते ही उसका पासवर्ड रिसेट कर देते हैं। आपके मोबाइल में पेटीएम या फोन पे को क्लोन कर अपने मोबाइल पर आपके मोबाइल के सभी एप ट्रांसफर कर देते हैं। वहां से अलग-अलग लोगों के खाते में आपके एकाउंट में जमा पैसे ट्रांसफर करते हैं और किसी दुकान से ज्यादा अमाउंट की खरीददारी कर लेते हैं। शातिर पहले आपके मोबाइल में आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम डाउन लोड कर के खाता खाली कर देते हैं।

ये सब कैसे संभव है

कई बार चोर बातचीत के दौरान आपका पासवर्ड देख लेते हैं। कई बार वो आप पर नजर रखते हैं, आपको झांसा देकर आपके गूगल-पे या फोन-पे का पासवर्ड देख लेते हैं।

मोबाइल फ्रॉड से ऐसे बच सकते हैं आप

एप का स्ट्रांग पासवर्ड रखें और किसी से उसे शेयर न करें। अंजान लिंक पर क्लिक ना करें। मोबाइल चोरी होने पर तुरंत अपना सीम बंद कराएं। पुलिस को सूचना दें। साइबर थाना के टोल फ्री नंबर पर सूचना दें।

ये भी पढ़ेंःधोखाधड़ी के मामले में नुसरत जहां से पूछताछ कर रही ईडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *