Cannes Film Festival 2021 : टाइटेन ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड, जानिए विजेताओं की लिस्ट के बारे में

Cannes Film Festival 2021: शनिवार को 74वें कांस फिल्म समारोह में अवार्ड्स की घोषणा की गई। इस समारोह में ‘टाइटेन (Titane)’ फिल्म की हर तरफ धूम दिखी। सेक्स और खून-खराबे से भरी हुई इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया। साथ ही फिल्म की डायरेक्टर जूलिया डूकोरनाउ पाल्म डी ओर (कांस फिल्म फेस्टिवल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार) जीतने वाली अब तक दूसरी महिला डायरेक्टर और अकेले यह खिताब अपने नाम करने वाली वह पहली महिला रहीं।
बता दें कि डूकोरनाउ की अबतक की यह दूसरी फीचर फिल्म है। यह एक कातिल महिला की कहानी सुनाती है, जो बचपन में एक सड़क हादसे में बचने के बाद कारों के प्यार में पड़ जाती है। इस बार इस फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की घोषणा के दौरान एक अजीब वाकया देखने को भी मिला। जहां जूरी के अध्यक्ष स्पाइक ली ने टाइटन को गलती से पाल्मे डी’ओर अवॉर्ड के विजेता के रूप में घोषित कर दिया। यह सुनते ही सब अवाक रह गए। हालांकि उन्होंने अपनी गलती तुरंत सुधार ली।
कोरोना के कारण पिछले साल इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। हालांकि, इस साल समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा गया। साथ ही फेस्टिवल में कई सुरक्षा प्रक्रियाएं भी थीं जिनमें स्क्रीनिंग के दौरान मास्क पहनना और उपस्थित लोगों के लिए बार-बार कोविड लार परीक्षण शामिल थे। बता दें कि पूरे कोरोना गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कांस फिल्म फेस्टिवल में एक ओर जहां सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड ‘Titane’ को मिला तो वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब कालेब लैंड्री जोन्स के नाम रहा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नार्वे की रेनेट रीन्सवे को दिया गया। निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ का भी जलवा समारोह में देखने को मिला। इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) के पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। फिल्म समारोह में विभिन्न वर्गों में 28 वृत्तचित्र दिखाए गए थे जिसमें से कपाड़िया के वृत्तचित्र ने प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट’ के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया था।
समारोह के अवसर के दौरान सितारों का जलवा दिखा। हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई कलाकारों ने रेड कारपेट पर पहुंचकर अपना जलवा बिखेरा। इस फिल्म फेस्टिवल में हर साल कोई न कोई कलाकार तो ऐसा होता ही है जिसके लुक की काफी चर्चा होती है। इस बार बेला हदीद के लुक ने दुनियाभर में सूर्खियां बटोरी। उन्होंने गोल्डन फेफड़ों से जड़ी ड्रेस पहनी थी जिसकी खूब चर्चा हुई।