Canada: भारतीय राजनयिक को किया निष्कासित, ट्रूडो बोले- निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ
भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। कनाडा ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा कि खालिस्तान आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई प्रधानमंत्री मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आरोप लगाए कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती में कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इमरजेंसी बयान जारी कर कहा कि कनाडा के एजेंसियों के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ है। इसके साथ ही जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के नागरिक किसी नगरिक हत्या में विदेशी सरकार का हाथ उनके संप्रभुता का उल्लंघन है।