UPI ने जारी की चेतावनी, Call Merging Scam से होगा अकाउंट खाली

Call Merging Scam
Share

Call Merging Scam: यूपीआई ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Call Merging Scam को लेकर चेतावनी जारी की है। स्कैमर्स बहुत ही चालाकी से लोगों को गुमराह करके उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं। इस स्कैम का तरीका बहुत ही सटीक और सुनियोजित होता है। सबसे पहले, स्कैमर्स आपको किसी जॉब, बिजनेस डील या इवेंट इनविटेशन के बहाने कॉल करते हैं। वे दावा करते हैं कि उन्होंने आपका नंबर आपके किसी करीबी मित्र से प्राप्त किया है। इस दौरान, आपकी स्क्रीन पर एक और कॉल वेटिंग में दिखती है, जिसे स्कैमर आपके मित्र की कॉल बताकर मर्ज करने को कहते हैं। 

कॉल मर्ज करके सुनते हैं ओटीपी

जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं, स्कैमर्स आपके बैंक से जुड़े ओटीपी को सुन लेते हैं। चूंकि अब कई बैंकों ने ओटीपी वॉयस कॉल के जरिए भी भेजना शुरू कर दिया है, इस वजह से स्कैमर्स को ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए जरूरी कोड आसानी से मिल जाता है। एक बार ओटीपी उनके हाथ लग जाए, तो वे आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं और आपको इस बात का पता तब चलता है जब नुकसान हो चुका होता है। 

इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे जरूरी है सतर्कता और जागरूकता। किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं, खासकर जब वह किसी जान-पहचान वाले का नाम लेकर भरोसा जीतने की कोशिश करे। कॉल मर्ज करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि सामने वाला व्यक्ति कौन है और क्या वह वास्तव में आपका जानकार है। 

इसके अलावा, बैंक से जुड़े किसी भी ओटीपी को किसी के साथ साझा न करें और अगर बैंक से वॉयस ओटीपी आता है, तो किसी भी संदिग्ध कॉल को मर्ज करने से बचें। साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहकर ही आप इस तरह की ठगी से खुद को बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ओवैसी का पलायन का वक्त आ गया है, पाकिस्तान जाने की व्यवस्था कल्कि धाम करेगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *