Cabinet : मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी सौगात, 7 बड़े फैसले

Share

Cabinet : आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में किसानों के लिए सात बड़े फैसले लिए गए हैं। इसमें 7 प्रोजेक्ट्स, के लिए 14000 करोड़ की मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही 2817 करोड़ रुपये के निवेश के साथ डिजिटल कृषि मिशन की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर अश्वनी वैष्णव ने जानकारी दी है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए समर्पित 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। इसके अलावा कैबिनेट ने कृषि शिक्षा और प्रबंधन को सशक्त करने के लिए 2,292 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले कार्यक्रम को स्वीकृति दी है।

सात बड़े फैसले लिए

इसमें सात फैसले की बात करें तो केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य, पोषण के फसल विज्ञान के लिए समर्पित 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। 2,817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दी। इसके अलावा 2,292 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले कार्यक्रम को मंजूरी दी। यह राशि कृषि शिक्षा और प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए है।

वहीं टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बागवानी के विकास के लिए राशि आवंटित की है। 860 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। कृषि विज्ञान केंद्रों की बात करें तो 1,202 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की बात करें तो 1,115 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।

भेड़िए ने फिर किया अटैक, एक बुजुर्ग और मां के साथ सो रहे बच्चे को बनाया निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *