Cab Ride: रात को कैब में सफर करने से लगता है डर? ऐप में करें ये feature On फिर नहीं रहेगी कोई टेंशन
काफी लोगों को आज भी Cab Ride में रात को सफर करने से डर लगता है और अपनी सेफ्टी का डर बना रहता है. जब तक आप घर नहीं चले जाते आप के घर वाले भी चैन की नींद नहीं सो पाते हैं. तो आज हम आप को ऐसी सेटिंग के बारे में बताते है जिसे On करने के बाद नहीं रहेगी कोई टेंशन और न ही कोई डर लगेगा. तो आइए जानते हैं इस सेटिंग के बारे में.
Uber Audio Recording feature
अगर आप कैब बुकिंग के लिए ऊबर का इस्तेमाल करते हैं तो हम आप को बता दें की यह फीचर आपके काफी काम आ सकता है. दरअसल कंपनी Uber ऐप में Audio Recording का फीचर देती है. इस फीचर को ग्राहक की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. ऐसे में अगर यात्री को यात्रा के दौरान डर लगे या असुरक्षित महसूस हो तो आप अपनी राइड को इस फीचर की मदद से ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये फीचक आपकी काफी मदद कर सकता है।
कैसे ऑन होगा ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर?
कैब बुक करने के बाद जब आपकी Cab Ride शुरू हो जाती है और आपको असुरक्षित महसूस हो रहा हो तो आपको ऐप के राइट कॉर्नर पर बना एक नीला आइकन दिखाई दे रहा होगा. इस नीले आइकन पर आपको क्लिक करना है. इतना करने के बाद आपके सामने ऑडियो को रिकॉर्ड करने का भी एक ऑप्शन आएगा. जिसे आप उस समय ऑन कर सकते हैं. ऑप्शन ऑन करने के बाद आपकी और ड्राइवर के बीच चलने वाली बातचीत भी रिकॉर्ड हो रही होगी.
कैब में बैठने से पहले तीन चीजें ध्यान रखें
अगर ड्राइवर प्रोफाइल फोटो से अलग है या नंबर मैच नहीं हो रहा है तो ऐसी कैब में बिल्कुल ना बैठें और ऐप पर उसकी रिपोर्ट करें.
कैब में बैठने से पहले ये देख लें कि ड्राइवर ने किसी प्रकार का कोई नशा तो नहीं कर रखा है
अपनी लाइव लोकेशन किसी भी अपने को शेयर जरूर करें. किसी ना किसी को पता होना चाहिए कि आप कहां से कहां पर जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं-Google : जल्द ही Google Pixel 8 होगा लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप