Buxar: प्रेमिका के नए प्रेमी की हत्या करने जा रहा युवक गिरफ्तार

Buxar: Young man who was going to kill girlfriend's new boyfriend arrested
Buxar: बिहार से एक अजीबो-गरीबो ख़बर सामने आ रही है। जहां पर अपनी ही प्रेमिका की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने जा रहे आरोपी प्रेमी पड़का गया है। वहीं बताया जा रहा है कि नगर थाने की पुलिस में हत्या करने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
साथ ही उसके पास से पुलिस ने लोडेड पिस्तौल बरामद की है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि यह मामला love triangle का है। बता दें, कि युवक जिस लड़की से प्रेम करता था उससे लड़की से कोई दूसरा युवक भी प्रेम करने लगा। इसी बात से नाराज युवक ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पिस्तौल खरीदी और हत्या करने जा ही रहा था लेकिन पुलिस ने उसे धर-दबोचा।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/delhi-ncr/delhi-liquor-scam-cm-kejriwal-rouse-avenue-court-ed-summon-updates-hindi/
पुलिस ने क्या कहा?
फिलहाल इस मामले में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के नमक गोला के समीप एक युवक हथियार लेकर घूमता दिखाई दिया है। हालांकि सूचना के आधार पर तुरंत ही एसडीपीओ धीरज कुमार नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं डीआइयू प्रभारी युसूफ अंसारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई।
जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए नमक गोला के समीप से कुम्हार टोली निवासी राजा बाबू नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट:- चन्द्रकान्त
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर