Advertisement

Infosys के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने टेनिस स्टार राफेल नडाल, 3 साल के लिए किया करार

Share
Advertisement

दुनिया के प्रमुख टेनिस स्टार राफेल नडाल को आईटी कंपनी इंफोसिस के ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में इस खुलासे की सूचना दी है। इस साथ 3 साल के करार के तहत, राफेल नडाल इंफोसिस के ब्रांड और डिजिटल इनोवेशन के एम्बेसडर बनेंगे।

Advertisement

बता दें स्पेन के 37 वर्षीय राफेल नडाल, एटीपी रैंकिंग में 209 हफ्तों तक लगातार पहले स्थान पर रह चुके हैं। उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स जीते हैं, जिनमें 14 बार फ्रेंच ओपन टाइटल शामिल है। पिछले एक दशक से, राफेल नडाल ने टेनिस की दुनिया में रोजर फेडरर के साथ मिलकर धूम मचाई है। राफेल नडाल ने इस करार के साथ इंफोसिस के साथ मिलकर काम करने के बारे में कहा कि उन्हें यह खुशी है, क्योंकि वे न केवल विकास के लिए काम करते हैं, बल्कि हमारे समुदाय के लोगों को उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मदद करने का भी मकसद है। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि इंफोसिस ने टेनिस के क्षेत्र में अपनी डिजिटल विशेषज्ञता को महत्वपूर्ण बनाया है और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को एनालिटिक्स के साथ सशक्त बनाने का काम किया है, जो पारंपरिक रूप से संभावना नहीं था।

साझेदारी नडाल ने पर जताई खुशी

 बता दें इंफोसिस ने बताया कि यह एक पर्सनलाइज्ड टूल नडाल की कोचिंग टीम के लिए रियल टाइम में उपलब्ध होगा। इससे उन्हें दौरे से वापस आने के बाद उनके लाइव मैचों की जानकारी और पिछले मैचों के डेटा को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी।इसको लेकर राफेल नडाल ने कहा, “मैं इंफोसिस के साथ मिलकर काम करके बहुत खुश हूं क्योंकि वे हमारे समुदायों के लोगों को एक उज्जवल भविष्य का हिस्सा बनने के लिए सशक्त बनाते हैं।”

ये भी पढ़ें: 63kmpl माइलेज का दावा, हीरो ग्लैमर ₹82 हजार की शुरुआती कीमत में लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *