Advertisement

टाटा टेक का शेयर 140% ऊपर लिस्ट हुआ, इसका इश्यू प्राइस 500 रुपए था

Share
Advertisement

गुरुवार को गांधार ऑयल और टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज पर भारी लिस्टिंग हुई। टाटा टेक ने 500 रुपए के इश्यू मूल्य से 140% ऊपर 1200 रुपए पर लिस्ट किया, जबकि गांधार ऑयल ने 169 रुपए के इश्यू मूल्य से 76% ऊपर 298 रुपए पर लिस्ट किया। गांधार का IPO 64 गुना और टाटा का IPO 70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Advertisement

22 नवंबर को टाटा टेक के 3042 करोड़ रुपए के IPO पर 1.56 लाख करोड़ रुपए से अधिक की बोलियां मिली थीं। टाटा मोटर्स का ऑटोमोबाइल उपक्रम टाटा टेक है। टाटा ग्रुप ने लगभग 19 वर्षों के बाद कोई IPO जारी की है। 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO हुआ था।

1994 में टाटा टेक्नोलॉजीज की स्थापना हुई

1994 में स्थापित टाटा टेक्नोलॉजीज ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है। ये उत्पाद विकास और डिजिटल सॉल्यूशन सहित टर्नकी सॉल्यूशन ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स और उनके टियर-I सप्लायर्स को प्रदान करती है। वर्तमान में, कंपनी टॉप 10 ऑटोमोटिव ER&D स्पेंडर्स में से सात के साथ जुड़ी हुई है, क्योंकि यह मुख्य रूप से ऑटोमोटिव क्षेत्र पर केंद्रित है। टाटा टेक्नोलॉजी भी शीर्ष 10 नवीनतम एनर्जी ER&D स्पेंडर्स में से पांच में शामिल है।

ये भी पढ़ें: Uttarkashi: टनल से निकाले गए 41 मजदूर पूरी तरह स्वस्थ, खुशी में जमकर थिरके CM धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *