Advertisement

Tata Tech IPO ने बनाया रिकॉर्ड, सभी निजी कंपनियों से निकला आगे, ग्रे मार्केट में टाटा की आंधी

Share
Advertisement

Tata Tech IPO टाटा की किसी कंपनी द्वारा 20 साल बाद IPO लाया गया और जैसा लोग उम्मीद कर रहे थे वैसी प्रतिक्रिया निवेशकों से मिली। 24 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे तक टाटा टेक का आईपीओ 18.65 गुना तक सब्सक्राइब किया जा चुका है. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 12.79 गुना, एनआईआई के आरक्षित हिस्सा 39.62 गुना और क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्सा 13.67 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.  

Advertisement

कंपनी के कर्मचारियों के लिए जो हिस्सा आरक्षित था वह 2.70 गुना सब्सक्राइब किया गया है. टाटा टेक पूरी तरह से ऑफर फोर सेल आईपीओ है. इसमें मौजूदा निवेशक अपना हिस्सा कम कर रहे हैं. कंपनी ने 4,50,29,207 शेयर बाजार को ऑफर किये हैं जबकि उसे बोलियां 83,97,36,660 के लिए मिल चुकी हैं.

Tata Tech IPO ने रिकॉर्ड तोड़ आवेदन

Tata Tech IPO ने रिकॉर्ड तोड़ आवेदन हासिल किये हैं. 23 नवंबर यानी आईपीओ खुलने के दूसरे दिन तक टाटा टेक के आईपीओ को 50 लाख से अधिक आवेदन मिले. यह किसी भी प्राइवेट कंपनी के मिलने वाले आवेदन का रिकॉर्ड है. इससे पहले एलआईसी, जो कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, को करीब 73 लाख आवेदन मिले थे. हालांकि, इसमें से भी 20 लाख आवेदन कैंसिल हो गए थे. टाटा टेक से पहले 2008 में रिलायंस पावर को 48 लाख आवेदन मिले थे.

ग्रे मार्केट में आंधी

टाटा टेक के शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो इसने तहलका मचा दिया है. इसका जीएमपी अभी 80 फीसदी से अधिक पर चल रहा है. टाटा टेक आईपीओ का जीएमपी 405 रुपये के करीब है. गौरतलब है कि आज आईपीओ के आखिरी दिन इसमें और तेजी आने की उम्मीद है. अगर इस प्रीमियम पर भी ये शेयर बाजार में लिस्ट होते हैं तो प्राइस बैंड की अपर लिमिट के तहत एक शेयर करीब 900 रुपये पर लिस्ट होगा.

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

टाटा टेक का आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 24 नवंबर यानी आज शाम को करीब 5 बजे बोलियां बंद हो जाएंगी. इस आईपीओ में एक भी नया शेयर नहीं है. यह पूरा आईपीओ ऑफर फोर सेल (OFS) के तहत लाया गया है. कंपनी की आईपीओ के जरिए 3043 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ में टाटा मोटर्स 46,275,000 शेयर बेचेगी जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 64 फीसदी से घटकर 53 फीसदी हो जाएगी. टाटा कैपिटल ग्रोथ और अल्फा टीसी होल्डिंग भी अपनी हिस्सेदारी घटाएगी. इसका इश्यू प्राइस 475-500 रुपये रखा गया है. निवेशक को न्यूनतम Tata Tech IPO ने रिकॉर्ड तोड़ आवेदन हासिल किये हैं. 23 नवंबर यानी आईपीओ खुलने के दूसरे दिन तक टाटा टेक के आईपीओ को 50 लाख से अधिक आवेदन मिले।

ये भी पढ़ें-Rajasthan Election Live Updates :सरदारपुरा का कौन बनेगा सरदार, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *