Advertisement

इस कंपनी के शेयर ने सालभर में दिए शानदार रिटर्न, Wipro, TCS, Infosys जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ा

Share
Advertisement

मुंबई: कोविड-19 के बाद से लगातार कई छोटी-बड़ी और स्टार्टअप कंपनियां लगातार शेयर बाजार से जुड़ रही हैं। कई कंपनियां पिछले साल से शेयर मार्केट में लिस्ट हुई हैं। वहीं ये कंपनियां मार्केट में बेहतर परफॉर्म भी कर रही हैं। साथ ही कंपनियां काफी शानदार रिटर्न भी दे रही है। ऐसी ही एक कंपनी है जोकि पिछले साल लिस्ट हुई थी। ये एक क्लाउड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म कंपनी है। इस कंपनी ने Infosys, TCS, Wipro जैसी बड़ी MNCs से शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है।

Advertisement

क्लाउड कम्युनिकेशन कंपनी Route Mobile साल 2020 सितंबर में लिस्ट हुई थी। तब ही से कंपनी का शेयर, बाज़ार में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है। 21 सितंबर 2020 को कंपनी का लिस्टिंग प्राइस 717 रूपए था, जो शनिवार, 4 सितंबर 2021 में 2,025 रूपये पर पहुंच गया है। जिसका साफ तौर पर ये मतलब है कि कंपनी के शेयर पर सालाना लगभग 185% के शानदार रिटर्न मिला है।

क्या अब भी है ये कंपनी निवेश के लायक

Route Mobile के शेयर में अगर किसी निवेशक ने सालभर पहले 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे, तो कंपनी के अभी के शेयर भाव के हिसाब से उसे लगभग 2.82 लाख रुपये मिले होंगे। यानी कि लगभग 1 लाख 82 हज़ार रूपये की बढ़त निवेशको को मिली होगी।

आज की तारीख में भी Route Mobile के शेयर में निवेश करना, निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

शेयर मार्केट के एक्पर्ट्स की मानें तो Route Mobile ने लिस्ट होने के बाद अपने निवेशकों को 100% लाभ पहुंचाया है। कंपनी का शेयर BSE पर इसके IPO प्राइस 358 रुपये से 102.28% प्रीमियम 708 पर लिस्ट हुआ था। वहीं NSE पर इसकी लिस्टिंग 104.85% प्रीमियम पर 717 रुपये पर हुई थी। आने वाले समय में भी कंपनी के अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें