Advertisement

सेंसेक्स 435 अंकों की गिरावट से 65,560 पर खुला, टाटा स्टील का शेयर 2% से अधिक गिरा, निफ्टी 114 अंक गिरा

Share
Advertisement

भारतीय बाजार भी इजराइल-हमास संघर्ष से प्रभावित हो रहा है। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, सोमवार (9 अक्टूबर), शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिलेगी। सेंसेक्स 435 अंक गिरकर 65,560 पर खुला।

Advertisement

साथ ही, निफ्टी 114 अंक गिरा है। 19,539 के स्तर पर इसका उद्घाटन हुआ था। शुरूआती दिनों में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और सिर्फ 2 में तेजी हुई है। बैंक और मेटल शेयरों में बिकवाली है। लेकिन दवा और आईटी क्षेत्र तेज हैं।

MCX लॉन्च करेगा वेब बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म

इजराइल और हमास के बीच युद्ध से कच्चे तेल में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड 5% ऊपर चला गया है और WTI क्रूड भी 86.45 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ट्रेड कर रहा है। सोने की कीमतों में भी वृद्धि हुई है, वर्तमान में सोना 1% ऊपर 1,865 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी भी 1.25% ऊपर 22 डॉलर प्रति आउंस पर बनी हुई है।

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने वेब बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (CPD) शुरू करने की अनुमति दी है। सेबी की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने इसकी अनुमति दी है। 8 अक्टूबर को, MCX ने इसकी जानकारी दी है।

“सेबी टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने सिफारिश की है कि MCX और MCXCCL CDP के साथ लाइव हो सकते हैं”, MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा। इसके प्रस्तावित तिथि के बारे में सेबी को सूचित कर सकते हैं।”

ये भा पढें: MCX लॉन्च करेगा नया कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म, SEBI से मिली मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *